श्वेतार्क गणेश ( सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी ) - Tantra Bazaar
shetark ganesh

श्वेतार्क गणेश ( सफ़ेद आंकड़े के गणेशजी )

in Articles, Blog

श्वेतार्क गणपति की पूजा से शीघ्र ही पूरी होती है मनोकामना, जानें इसकी पूजन विधि और उपायरिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति के विभिन्न स्वरूपों और विभिन्न चीजों से बनी प्रतिमा का अपना एक अलग महत्व है। श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा की पूजा आखिर किस लिए की जाती है और क्या है इसका महत्व, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.गणपति की साधना सभी प्रकार की विघ्न-बाधा को दूर करके सुख-समृद्धि दिलाने वाली है. प्रत्येक शुभ कार्य के पहले की जाने वाली गणपति की साधना में उनकी विभिन्न प्रकार की प्रतिमाओं का अपना अलग ही महत्व है. श्वेतार्क की गणपति प्रतिमा अत्यंत ही शुभ फल प्रदान करने वाली होती है. दरअसल श्वेतार्क की जड़ में गणेश जी का वास होता है और यदि इस जड़ को शास्त्रोक्त विधि से प्राप्त किया जाये और अपने घर में स्थापित किया जाये तो घर में सुख-समृद्धि का वास हमेशा बना रहता है.#श्वेतार्क_गणेशश्वेतार्क गणपति का महात्म्यश्वेतार्क की जड़ का आकार भी लगभग गणेश जी के आकार जैसा होता है, जिसके कारण इसे श्वेतार्क गणपति कहा जाता है. मान्यता है कि यदि इस जड़ को यानी श्वेतार्क गणपति को अपने घर में स्थापित करके यदि प्रतिदिन पूजा-अर्चना की जाये तो यह प्रतिमा सिद्ध हो जाती है और इसमें गणपति का वास हो जाता है. जिसके बाद इस गणपति की प्रतिमा की पूजा का फल साधक को शीघ्र ही मिलने लगता है.श्वेतार्क गणपति की पूजा विधिश्वेतार्क की जड़ यदि आपको मिल जाए तो उसे साफ करके शुद्ध जल से स्नान कराएं और फिर लाल कपड़े पर स्थापित करके उसकी प्रतिदिन पूजा करें. गणपति की पूजा में लाल चन्दन, अक्षत, पुष्प, सिंदूर का प्रयोग विशेष रूप से करें. इसके धूप-दीप देकर नैवेद्य के साथ कोई सिक्का भी अर्पित करें. इसके बाद गणपति के मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का एक माला जप अवश्य करें. मंत्र जाप के लिए लाल माला या फिर रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें.श्वेतार्क गणपति की पूजा के लाभश्वेतार्क गणपति की पूजा करने पर सभी प्रकार की दैविक बाधाओं से रक्षा होती है. गणपति की इस मूर्ति की पूजा से भूत, प्रेत, नजर दोष, जादू-टोना, तंत्र-मंत्र आदि का भय नहीं रहता है. साधक इन सभी चीजों से हमेशा सुरक्षित रहता है. श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा तत्काल सिद्धि के लिए अत्यंत लाभप्रद मानी गई है. #तंत्रबज़ार

error: Content is protected !! कृपया कॉपी करने की कोशिश ना करें !!